5-स्टार सेफ्टी... जबरदस्त रफ्तार! स्पोर्टी लुक में आ रही है Tata की ये धांसू कार

27 October 2023

By: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने में लगा है. बीते कुछ सालों में कंपनी के वाहनों की बिक्री इस कदर बढ़ी है कि ये देश की सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई को पछाड़ने में लगा है. 

इस साल ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने कई कॉन्सेप्ट के साथ कुछ नए मॉडलों को भी शोकेस किया था, जिसमें कंपनी की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का नया Racer वर्जन भी शामिल था. 

अब हाल ही में Altroz Racer वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिसके बाद इस कार के लॉन्चिंग की चर्चाएं जोर पकड़ रही है. बताया जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च कर सकती है. 

Altroz Racer वर्जन को कंपनी ने ख़ास तौर पर रफ्तार के शौकीनों के लिए तैयार किया है, जो कि कम खर्च स्पोर्टी ड्राइविंग का मजा लेना चाहते हैं. इसके अलावा ये कार सेफ्टी के मामले में भी अव्वल होगी.

दरअसल, ये रेगुलर Altroz पर ही बेस्ड है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. बाजार में इसका मुकाबला Hyundai i20 N-Line वेरिएंट से होगा. तो आइये जानें इस कार में क्या ख़ास होगा-

जानकारी के अनुसार, यह कार 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 120 पीएस अधिकतम पावर और 170 एनएम अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा मॉडल 110 पीएस की पावर देता है.

बता दें कि, हुंडई आई20 एन-लाइन का इंजन अधिकतम 120 पीएस की पावर और 175 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. ऐसे में टाटा की ये कार हुंडई को टक्कर देने में सक्षम होगी. 

ये कार रेगुलर Altroz के मुकाबले काफी अलग होगी. इसमें  ब्लैक-आउट रूफ और बोनट, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाले अलॉय व्हील और ओआरवीएम और फ्रंट फेंडर पर 'रेसर' बैज दिया जा रहा है.

जहां तक केबिन में दिए जाने वाले फीचर्स की बात है तो इसमें लैदर सीट्स, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, सनरूफ, फास्ट वायरलेस चार्जिंग और रियर AC वेंट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएँ मिलेंगी.

कार के केबिन को स्पोर्टी फील देने के लिए लैदर अपहोल्स्ट्री पर लाल धागों से सिलाई की गई है. इसके अलावा एयर प्यूरिफायर, वॉयस-इनेबल्ड सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस कार को और बेहतर बनाएगा.