स्पोर्टी लुक... जबरदस्त परफॉर्मेंस! आ रही है TATA की धांसू कार, टीजर आउट

28 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को मजबूत करने में लगा है. अब कंपनी ने अपनी आने वाली नई कार Altroz Racer का टीजर जारी किया है.

उम्मीद की जा रही है कि, टाटा मोटर्स आने वाले हफ्तों में Altroz Racer को बिक्री के लिए लॉन्च कर सकता है. इसे पहली बार बीते ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था.

Altroz Racer को कंपनी ने स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन दिया है. जो कि इसे रेगुलर मॉडल से बिल्कुल अलग करता है. तो आइये देखें इस कार में क्या होगा ख़ास-

Altroz Racer में कंपनी 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है. जो कि आपको Nexon में देखने को मिलता है.

ये इंजन 120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. माना जा रहा है कि, कंपनी इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी.

Altroz Racer में डुअल-पेंट स्कीम देखने को मिलेगा. इसके बोनट पर आकर्षक रेसिंग स्ट्रीप्स दिए गए हैं जो कि ऊपर की तरफ रूफ तक जाते हैं.

इसके अलावा फ्रंट फेंडर पर 'RACER' की बैजिंग भी दी जाएगी. इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील भी शामिल किया जाएगा.

संभव है कि, कंपनी इसे बिल्कुल नए लैदर अपहोल्सट्री के साथ बाजार में उतारे. कार के केबिन में भी एडवांस फीचर्स को शामिल किए जाने की उम्मीद है.

कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (सेग्मेंट में पहली बार), 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप-डिस्प्ले और वॉयस असिस्टेड सनरूफ दे सकती है.

इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इस कार में 6 एयरबैग दिए जा सकते हैं. बता दें कि, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा अल्ट्रॉज के रेगुलर मॉडल को 5 स्टार रेटिंग मिली है.