टाटा इंटरनेशनल की सहयोगी कंपनी स्ट्राइडर साइकिल्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी नई साइकिल Contino Noisy Boy को लॉन्च किया है. इस एडवेंचर स्टाइल बाइक की शुरुआती कीमत 12,995 रुपये तय की गई है.
कंपनी का दावा है कि, ये साइकिल हर तरह के रोड कंडिशन में चलाने योग्य है और इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि, इसका इस्तेमाल नए चालकों और प्रोफेशनल एथलीट दोनों द्वारा किया जा सकता है.
नई साइकिल के लॉन्च पर बोलते हुए, स्ट्राइडर साइकिल के बिजनेस हेड, राहुल गुप्ता ने कहा, यह रोमांचक समय है क्योंकि भारत में बीएमएक्स राइडिंग रफ्तार पकड़ रहा है.
उन्होनें कहा कि, नॉइज़ी बॉय साइकिलें सटीकता और बारीकियों पर ध्यान देकर तैयार की गई हैं. अत्याधुनिक सामग्रियों और एडवांस तकनीकी का उपयोग करके हमने इस साइकिल को तैयार किया है.
बता दें कि, BMX एक तरह साइकिल स्टंट स्पोर्ट है, जिसे बाइसिकल मोटोक्रॉस (Bicycle Motocross) भी कहा जाता है. इसमें ख़ास तरह की साइकिलों का इस्तेमाल किया जाता है.
इस साइकिल को भी BMX राइडिंग के लिए तैयार किया गया है, इसमें U-ब्रेक्स के साथ 360-डिग्री फ्री-स्टाइल रोटर दिए गए हैं. जो कि यूजर को बेहतर परफॉर्म करने की सुविधा प्रदान करता है.
कंपनी इस साइकिल के साथ लिमिटेड पीरियड ऑफर भी दे रही है, इसके साथ 4,335 रुपये का डिस्काउंट और 3,500 रुपये की कीमत का कम्पलीमेंट्री गिफ्ट भी ऑफर किया जा रहा है.
Stryder की इस नई साइकिल में कंपनी ने 20 इंच का नॉयलॉन टायर का इस्तेमाल किया है और कई अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
इस साइकिल की उंचाई लगभग 4 फीट है और ये 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए बेहतर है. 11 इंच फ्रेम हाइट वाले इस साइकिल की पे-लोड कैपेसिटी 80 किग्रा है और इसके साथ कंपनी 2 साल की वारंटी दे रही है.