TATA ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल, जबरदस्त रेंज और कीमत है इतनी

19 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्ट्राइडर (Stryder) ने घरेलू बाजार में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक साइकिलों को लॉन्च किया है.

कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को Voltic GO और Voltic X नाम दिया है. Voltic Go की शुरुआती कीमत 31,495 रुपये और Voltic X की कीमत 32,495 से शुरू होती है.

फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया गया है. जो ओरिजनल प्राइस से तकरीबन 16 प्रतिशत कम है.

कंपनी का दावा है कि, कम दूरी के लिए डेली ड्राइव के तौर पर इस साइकिल का इस्तेमाल बेहद ही किफायती है.

वोल्टिक एक्स और वोल्टिक गो मॉडल 48V स्प्लैश-प्रूफ बैटरी से लैस हैं, जो 3 घंटे के भीतर फास्ट चार्जिंग और सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करते हैं.

Voltic GO एक किफायती मॉडल है और इसमें स्टेप-थ्रू फ्रेम डिज़ाइन मिलता है, जो एक कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है. 

वहीं वोल्टिक एक्स ख़ास तौर पर सिटी राइड्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे हल्की ऑफ-रोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे माउंटेन बाइक स्टाइल दिया गया है.

दोनों मॉडलों में बेहतर सेफ्टी के लिए ऑटोमेटिक पावर कट-ऑफ के साथ डुअल-डिस्क ब्रेक दिया गया है.

स्ट्राइडर के बिजनेस हेड राहुल गुप्ता ने कहा कि भारत में इलेक्टिक साइकिलों का बाजार तेजी से बढ़ रही है. इन साइकिलों की बैटरी पर 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है.