TATA ने दिया बड़ा सरप्राइज! 19 जुलाई को आ रही है 'CURVV'

17 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगा है. कंपनी जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने जा रही है.

बीते दिनों जब कंपनी ने सोशल मीडिया पर Tata Curvv का टीजर जारी किया तो ऑटो सेक्टर में इसकी चर्चा तेज हो गई. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इसे 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

लेकिन टाटा मोटर्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देते हुए इस एसयूवी के अनवीलिंग की डेट से पर्दा उठाया है. कंपनी ने यूट्यूब पर इसका एक वीडियो जारी किया है.

16 जुलाई को अपलोड किए गए इस वीडियो में कंपनी ने Tata Curvv के लुक, डिजाइन और पेंट-स्कीम के बारे में जानकारी दी है. साथ डिस्क्रीप्शन में बताया गया है कि, ये SUV अगले 3 दिनों में पेश की जाएगी.

यानी टाटा कर्व को आगामी 19 जुलाई को दुनिया के सामने प्रोडक्शन मॉडल के तौर पर पेश कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसके इलेक्ट्रिक और पेट्रोल (ICE) दोनों वर्जन को एक साथ पेश करेगी.

बता दें कि, ये एक कूपे-स्टाइल एसयूवी है और फिलहाल बाजार में इसका सीधा प्रतिद्वंदी कोई नहीं है. जल्द ही फ्रेंच कार निर्माता सिट्रॉयन बसाल्ट को लॉन्च करेगी जो एक कूपे स्टाइल SUV है.

कंपनी ने Curvv की टेस्टिंग लेह-लद्दाक के पहाड़ियों में 17,000 फीट की उंचाई पर माइनस 20 डिग्री के तापमान में भी किया है. इसका एक वीडियो भी जारी किया गया था.

जहां तक ICE वर्जन की बात है तो कंपनी इसमें 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकती है. जो आपको मशहूर Nexon में भी मिलता है.

दूसरी ओर इलेक्ट्रिक मॉडल में कंपनी बड़े बैटरी पैक को शामिल कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसका इलेक्ट्रिक मॉडल तकरीबन 500 किमी की रेंज देगा.

इस कार में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कैपेसिटिव टच कंट्रोल, ड्राइविंग मोड सेलेक्टर, वेंटिलेटेड सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा.

इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), जेबीएल के 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम इसे और बेहतर बनाएंगे.