2 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी एक और नए कॉन्सेप्ट Tata Curvv से पर्दा उठाया है. कूपे स्टाइल वाली ये SUV इससे पहले पेट्रोल वर्जन में ऑटो एक्सपो 2023 में भी दिखाई गई थी.
इस बार कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो में इसके डीजल वर्जन को पेश किया है. यानी कि ये कार पेट्रोल, डीजल, CNG और यहां तक की इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उतारी जाएगी.
टाटा मोटर्स ने पुष्टी की है कि इसके इंटर्नल कम्बशन इंजन (ICE) वर्जन में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर वाला डीजल इंजन इस्तेमाल करेगी.
1.5 लीटर का ये डीजल इंजन कंपनी अपने मौजूदा Nexon फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल करती है, जो कि 125bhp की दमदार पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Tata Curvv की लंबाई 4,308 मिमी, चौड़ाई 1,810 मिमी, उंचाई 1,630 मिमी और इसमें 2,560 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कंपनी का दावा है कि इस कार में 422 लीटर का बूट स्पेस भी मिलेगा.
इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलेंगे.
इसके अलावा कार को और भी एडवांस बनाने के लिए वायरलेस चार्जिंग पैड, वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरिफायर और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं.
कंपनी इसका प्रोडक्शन पुणे स्थित अपने प्लांट में करेगी. संभव है कि कंपनी इसका प्रोडक्शन आगामी अप्रैल महीने से शुरू करे, उसके बाद ही इसे बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.