600Km रेंज... 10 मिनट में चार्ज! लॉन्च से पहले Tata Curvv की डिटेल लीक

24 July 2024

BY; Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट की लीडर बनी टाटा मोटर्स जल्द ही अपने EV पोर्टफोलियो में एक और नया मॉडल Tata Curvv EV पेश करने वाली है.

इस कूपे-स्टाइल एसयूवी को आगामी 7 अगस्त को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद Curvv के पेट्रोल-डीजल वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना है.

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में Curvv EV के लॉन्च से पहले ही इसकी कुछ स्पेसिफिकेशन के लीक होने का दावा किया रहा है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार Curvv EV को कंपनी दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश करेगी. जिसमें टॉप वेरिएंट में 55kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलेगी.

इस बैटरी पैक को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर यूनिट से जोड़ा गया है. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज में तकरीबन 600 किमी की रेंज देगा.

इसके अलावा ये कार DC फास्ट चार्जर सिस्टम को भी सपोर्ट करेगी. जिसकी मदद से इस कार को महज 10 मिनट में इतना चार्ज कर दिया जाएगा जिससे 100 किमी की रेंज मिलेगी.

रिपोर्ट के अनुसार, Curvv EV का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक नेक्सॉन और सफारी से मिलता-जुलता होगा. इसमें 12 इंच का हर्मन कॉर्डन का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है.

इसके अलावा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले कनेक्टिविटी, Arcade EV और 15 से ज्यादा OTT सपोर्ट, जेबीएल से लिए गए 9 धांसू स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलेंग.

इस SUV में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ़ और मूड लाइटिंग जैसे फीचर्स को भी शामिल किए जाने की चर्चा है.

Curvv EV में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ़्टी फीचर्स मिलेंगे.