एक से दूसरी गाड़ी होगी चार्ज... 700Km की रेंज! तहलका मचा देंगी ये इलेक्ट्रिक कारें

28 December 2023

BY: Ashwani Kumar

साल 2023 इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा, इस साल बाजार में कई इलेक्ट्रिक वाहनों ने एंट्री मारी. लेकिन अगले साल EV की एक नई खेप आने को तैयार है. 

मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे ब्रांड्स अपने नए इलेक्ट्रिक कारों और SUV के साथ तैयार हैं. इसके अलावा कुछ विदेशी ब्रांड्स भी अपनी नई पेशकश करेंगे. 

अगले साल के इलेक्ट्रिक वाहनों की ख़ास बात ये रहेगी कि, ये बेहतर रेंज और तकनीक के साथ पेश की जाएंगी. तो आइये एक नज़र डालते हैं आने वाली इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट पर- 

चीनी कार निर्माता बिल्ड योर ड्रीम (BYD) अगले साल भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal को लॉन्च करेगा. इस कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है.

BYD Seal

एक 61.4 kWh यूनिट और दूसरा 82.5 kWh की बैटरी से लैस होगा. छोटी बैटरी 550 किमी की रेंज, जबकि बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

BYD Seal

महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को अगले साल बड़ा विस्तार देगा, कंपनी अपनी नई XUV300 EV को पेश करेगी. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Nexon EV को टक्कर देगा.

XUV300 EV

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी लंबाई 4 मीटर से कम रखी जाएगी, इसके अलावा इसमें 35 kWh की बैटरी इस्तेमाल की जा सकती है. हालांकि अभी रेंज के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

XUV300 EV

महिंद्रा की आगामी XUV.e8 इलेक्ट्रिक एसयूवी, जो कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन EV लाइनअप का हिस्सा है, को पिछले साल एक कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था. अब इसके प्रोडक्शन रेडी मॉडल को उतारा जाएगा.

 XUV e.8

उम्मीद है कि XUV.e8 में 80 kWh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा ऑल-व्हील ड्राइव और ट्विन मोटर सेट-अप की भी अटकले हैं. संभव है कि, ये SUV सिंगल चार्ज में 450 किमी की रेंज दे.

 XUV e.8

टाटा मोटर्स ने अपने नए Tata.ev को बतौर एक अलग ब्रांड एस्टेब्लिश करने की पूरी तैयारी कर ली है. अगले साल कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइन-अप कर रखी है, जिसमें Curvv EV प्रमुख है.

Tata Curvv EV

हाल ही में इसे बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था, इसमें  30.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है जो कि सिंगल चार्ज में 400 से 450 किमी की रेंज देगा.

Tata Curvv EV

टाटा मोटर्स ने बीते Auto Expo के दौरान Harrier EV कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था. माना जा रहा है कि ये एसयूवी लगभग 400 - 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

Tata Harrier EV

इसका सीधा मुकाबला आने वाली महिंद्रा XUV700 इलेक्ट्रिक से होगा और ये SUV इलेक्ट्रिक एसयूवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सुविधा से भी लैस होगी.

Tata Harrier EV