TATA की एक और कार ने किया कमाल! क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार सेफ़्टी रेटिंग

16 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया था. 

अब Bharat NCAP द्वारा इस एसयूवी का क्रैश टेस्ट किया गया है. जिसमें इस एसयूवी को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

नेक्सन ईवी और पंच ईवी के बाद ये टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जिसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.

Curvv के पेट्रोल-डीजल मॉडल की बात करें तो इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में कुल 32 प्वाइंट्स में से 29.50 प्वाइंट स्कोर किया है. 

वहीं चाइल्ड सेफ्टी यानी कि बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस कार ने कुल 49 अंकों में से 43.66 प्वाइंट प्राप्त किए हैं. 

Curvv EV यानी इलेक्ट्रिक वेरिएंट को एडल्ट सेफ्टी में 32 प्वाइंट में 30.81 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार ने 49 प्वाइंट में से 44.83 प्वाइंट स्कोर किया है.

Curvv के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.00 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है.

Curvv इलेक्ट्रिक वेरिएंट को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक (45 kWh और 55 kWh) के साथ पेश किया है. 

इसके छोटे बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 17.49 लाख से शुरू होती है. वहीं बड़े बैटरी पैक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.25 लाख रुपये है.