तस्वीरों में देखें कैसी है TATA Curvv! पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक का भी मजा

20 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने अपनी नई Tata Curvv को आधिकारिक रूप से पेश किया है. कंपनी ने टाटा कर्व के ICE (पेट्रोल-डीजल) और इलेक्ट्रिक (EV) वर्जन से पर्दा उठाया है.

बता दें कि ये देश पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी है और फिलहाल मार्केट में इस एसयूवी का सीधा प्रतिद्वंदी और कोई नहीं है. 

कंपनी आगामी 7 अगस्त को Curvv EV यानी इलेक्ट्रिक वर्जन को पहले लॉन्च करेगी. इसके बाद इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन की कीमतों का खुलासा किया जाएगा. 

Tata Curvv की कूपे बॉडी स्टाइल, पारंपरिक बॉक्सी डिजाइन के विपरीत है जो कि मिड-साइज SUV बाजार में आम है. इसकी एयरोडायनामिक बेहद ही अलग है, जो इसे नई रफ्तार देने में मदद करेगा. 

कंपनी इस एसयूवी को 1.2-लीटर पेट्रोल (125 PS की पावर और 225 Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क) के साथ बाजार में उतारेगी. 

वहीं इलेक्ट्रिक वर्जन की बात करें तो कंपनी इसमें कंपनी मौजूदा Nexon EV के मुकाबले बड़ा बैटरी पैक देगी. उम्मीद की जा रही है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगा.

हालांकि लॉन्च से पूर्व इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. माना जा रहा है कि कंपनी इसके पेट्रोल-डीजल (ICE) वर्जन को तकरीबन 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है.