CNG से लेकर कूपे स्टाइल SUV तक! TATA ला रहा है ये 3 धांसू कारें

20 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तेजी से अपडेट करने में लगा है. हाल ही में कंपनी ने टिगोर और टिएगो को सीएनजी ऑटोमेटिक के साथ पेश किया.

अब कंपनी के लाइन-अप में कुछ अन्य मॉडल भी शामिल हैं, जिन्हें इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. तो आइये देखें टाटा की आने वाली 3 ख़ास कारें-

Tata Curvv कंपनी की बहुप्रतीक्षित कूपे स्टाइल SUV है. इसे आखिरी बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया गया था. ख़ास बात ये है कि, इसे पेट्रोल-डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक सभी पावरट्रेन में पेश किया जाएगा.

1. Tata Curvv

Tata Curvv के ICE वर्जन में कंपनी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल का इस्तेमाल कर रही है. दूसरी ओर इसका CNG वर्जन भी डुअल सिलिंडर तकनीक के साथ पेश किया जाएगा.

Curvv EV यानी कि इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि ये कार तकरीबन 400 किमी का रेंज देगी. इसमें पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा.

टाटा ने  भारत मोबिलिटी एक्सपो में Nexon CNG से भी पर्दा उठाया था. इस एसयूवी को 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. हालांकि अभी इसकी तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है.

2. Tata Nexon CNG

Nexon CNG में कंपनी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही डुअल-सिलिंडर तकनीक का इस्तेमाल करेगी. इसे साल के अंत तक पेश किया जा सकता है.

टाटा अल्ट्रॉज का रेसर वेरिएंट कंपनी ने ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार दिखाया था. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. जो 118 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

3. Tata Altroz Racer

संभव है कि इसे केवल मैनुअल वेरिएंट में ही पेश किया जाए. लेकिन इसमें ख़ास स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन देखने को मिलेगा. Altroz Racer को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है.