TATA की इस एसयूवी ने दिखाया दम! एक साथ खींचे 42,000 किग्रा के 3 ट्रक

23 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च किया था.

पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों वर्जन में आने वाली ये एसयूवी न केवल अपने लुक के लिए मशहूर है. बल्कि अब इस एसयूवी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाया है.

दरअसल, टाटा मोटर्स ने एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें ये Tata Curvv का ICE (पेट्रोल-डीजल) वेरिएंट एक साथ 3 ट्रकों को खींचता नज़र आ रहा है.

वीडियो में बताया जा रहा है कि, प्रत्येक ट्रक का वजन 14,000 किग्रा है. जो कुल मिलाकर (14,000X3= 42,000 किग्रा) तकरीबन 42 टन का हो जाता है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, टाटा कर्व बड़े ही आसानी से जंजीरों के साथ इन तीनों ट्रकों को एक साथ खींचते हुए आगे बढ़ती है.

कर्व ने कंपनी के अपने टेस्ट ट्रैक पर यह कारनामा किया है. कूपे एसयूवी को बिना किसी परेशानी के ट्रकों को खींचते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा यह मॉडल 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइपरियन पेट्रोल इंजन वेरिएंट है. जो 123 बीएचपी की पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. वीडियो में दिख रहा 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक वेरिएंट है.

इस कार में तीन ड्राइविंग मोडस भी दिए गए हैं. जिसमें इको, सिटी और स्पोर्ट मोड शामिल हैं.  इसके अलावा इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं.

Tata Curvv के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 10.00 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.