कूपे स्टाइल लुक और धांसू फीचर्स! CRETA का खेल बिगाड़ने आ रही हैं ये दो SUV

27 April 2024

By: Aaj Tak Auto

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में Hyundai CRETA सबसे आगे है. हाल ही में इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा गया है, जिसने इसकी डिमांड और भी बढ़ा दी है.

लेकिन बहुत जल्द ही CRETA का खेल बिगाड़ने के लिए दो नई एसयूवी बाजार में एंट्री करने जा रही हैं. क्रेटा को टक्कर देने के लिए टाटा और Citroen ने बड़ी तैयारी की है.

एक तरफ Tata Curvv को बाजार में उतारा जाएगा दूसरी ओर  Citroen Basalt को पेश करने की योजना है. इन दोनों एसयूवी में एक कॉमन बात ये है कि ये कूपे (Coupe) स्टाइल एसयूवी हैं.

हैचबैक, सेडान और SUV की ही तरह कूपे भी कार का एक बॉडी टाइप है. इसमें कार का रूफ (छत) पीछे की तरफ टेलगेट तक स्लोपी (नीचे की तरफ झुकते हुए) होते हुए जाता है.

क्या होता है कूपे स्टाइल?

लुक और डिज़ाइन में ये काफी हद तक सेडान की याद दिलाता है. कूपे एक फ्रेंच शब्द है जो कि फ्रांसीसी वर्ब 'कूपर' (काटना) से प्रेरित है. ये शब्द इस प्रकार की कार को इंगित करता है जिसे छोटा कर दिया गया हो.

यदि सेडान को भी पीछे (डिग्गी) से काट दिया जाए या मानक से छोटा कर दिया जाए तो कूपे स्टाइल हो जाता है. इसे सबसे पहले दो यात्रियों के लिए बिना पीछे की सीटों वाली घोड़ा-खींचने वाली गाड़ियों पर लागू किया गया था.

बहरहाल, Tata Curvv की बात करें तो इसके प्रोडक्शन मॉडल को आखिरी बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में पेश किया गया था. इसे साल के मध्य में लॉन्च करने की योजना है.

Tata Curvv

Tata Curvv को कंपनी पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और यहां तक की इलेक्ट्रिक वर्जन में भी बाजार में उतारेगी. इसमें 18 इंच का अलॉय व्हील और स्लोपिंग रूफ लाइन दिया गया है.

इसके केबिन में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, Tata का इल्युमिनेटेड लोगो, 12.3 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

कंपनी इसे 1.2 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारेगी. इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है.

फ्रेंच कार कंपनी Citroen अब कूपे स्टाइल में क्रेटा को टक्कर देगी. नई Basalt को ख़ास तौर पर साउथ अफ्रीका और इंडियन मार्केट को ध्यान में रखकर डेवलप किया गया है.

Citroen Basalt

Citroen Basalt Vision कॉन्सेप्ट के नाम से पेश की गई ये कार भी काफी हद तक प्रोडक्शन मॉडल के नजदीक है. हाल ही में इसे स्पॉट भी किया गया है.

इस एसयूवी को इस साल सेकंड हाफ तक बाजार में उतारने की योजना है. C3 Aircross के ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस एसयूवी में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा.

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जा सकता है. क्रेटा के साथ ही ये टाटा कर्व को भी कड़ी टक्कर देगी.