टाटा मोटर्स ने बीते दिनों अपनी मशहूर एसयूवी Tata Harrier के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. फिलहाल ये एसयूवी केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है.
इस एसयूवी के लॉन्च के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि, टाटा मोटर्स जल्द ही Harrier Petrol को भी बाजार में उतारेगी. संभव है कि, इसे अगले साल तक लॉन्च किया जाए.
अब ख़बर आ रही है कि, पेट्रोल वेरिएंट के पहले टाटा मोटर्स Harrier EV (इलेक्ट्रिक वर्जन) को लॉन्च कर सकता है. कंपनी ने इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को बीते ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था.
बता दें कि, टाटा मोटर्स ने बीते जुलाई महीने में सोशल मीडिया पर हैरियर इलेक्ट्रिक की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें ये एसयूवी बिल्कुल नए रंग और अंदाज में नज़र आई थी.
Harrier EV कॉन्सेप्ट को जब ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था, उस वक्त कंपनी ने इसे सफेद रंग में दिखाया था. हालाँकि, कंपनी ने जो नई एसयूवी दिखाई थी उसमें डुअल-टोन ब्रॉन्ज़ और व्हाइट थीम देखने को मिल था.
एसयूवी में फुल-विड्थ रनिंग LED बार और एक इंटिग्रेट ग्रिल के साथ एक नया स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन दिया गया है. हालांकि अभी भी ये SUV काफी हद तक कॉन्सेप्ट फॉर्म में ही दिख रही थी.
शुरुआत में ही टाटा मोटर्स ने पुष्टि की थी कि यह ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप से लैस होगी. इसमें व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सुविधा भी दी जा सकती है.
व्हीकल-टू-लोड (V2L) का अर्थ यह होता है कि, आप इस एसयूवी की से अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज या अप्लांसेज भी चार्ज कर सकते हैं, वहीं व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) में आपको दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने की सुविधा मिलती है.
हाल ही में टाटा मोटर्स ने Nexon EV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था, जिसमें इन दोनों फीचर्स को शामिल किया गया था. अब हैरियर में भी ये सुविध दिए जाने की उम्मीद है.
टाटा मोटर्स ने अभी तक हैरियर ईवी के सटीक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये एसयूवी लगभग 400 - 500 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.