TATA की इन 2 धांसू कारों का सबको इंतजार! अब लॉन्च टाइमलाइन से उठा पर्दा

21 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट की लीडर है. टाटा का इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो जितना बड़ा है उतना किसी भी दूसरी कंपनी का नहीं है.

फिलहाल टाटा मोटर्स टिएगो ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, टिगोर ईवी और कर्व ईवी सहित कुल 5 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है. अब कंपनी इसे विस्तार देने जा रही है.

टाटा मोटर्स आने वाले समय में कुछ और इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारने की योजना बना रहा है. जिन्हें इससे पहले ऑटो एक्सपो में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.

टाटा की आने वाली इन कारों की टाइमलाइन से पर्दा उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Sierra EV और Harrier EV को अगले साल बाजार में उतारेगी.

टाटा मोटर्स के बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) आर्किटेक्चर पर बेस्ड सिएरा को भी (Acti.EV) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है.

Tata Sierra EV

हालांकि कंपनी ने इसके बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये एसयूवी 500 किमी की रेंज के साथ पेश की जाएगी.

Tata Sierra EV

हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी ने पिछले ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था. ये भी (Acti.EV) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है.

Tata Harrier EV

सिंगल मोटर फ्रंट-व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाली ये एसयूवी भी 500 किमी रेंज के साथ पेश की जा सकती है.

Tata Harrier EV

खबर ये भी आ रही है कि टाटा मोटर्स सिएरा इलेक्ट्रिक के बाद इसके ICE वर्जन यानी कि पेट्रोल-डीजल वर्जन को भी लॉन्च करेगी. 

Tata Sierra ICE

इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. ये वही इंजन है जो आपको टाटा सफारी और हैरियर में मिलता है. 

Tata Sierra ICE