21 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट की लीडर है. टाटा का इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो जितना बड़ा है उतना किसी भी दूसरी कंपनी का नहीं है.
फिलहाल टाटा मोटर्स टिएगो ईवी, नेक्सन ईवी, पंच ईवी, टिगोर ईवी और कर्व ईवी सहित कुल 5 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है. अब कंपनी इसे विस्तार देने जा रही है.
टाटा मोटर्स आने वाले समय में कुछ और इलेक्ट्रिक कारें बाजार में उतारने की योजना बना रहा है. जिन्हें इससे पहले ऑटो एक्सपो में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.
टाटा की आने वाली इन कारों की टाइमलाइन से पर्दा उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी Sierra EV और Harrier EV को अगले साल बाजार में उतारेगी.
टाटा मोटर्स के बॉर्न इलेक्ट्रिक (BE) आर्किटेक्चर पर बेस्ड सिएरा को भी (Acti.EV) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है.
हालांकि कंपनी ने इसके बैटरी और मोटर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये एसयूवी 500 किमी की रेंज के साथ पेश की जाएगी.
हैरियर के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी कंपनी ने पिछले ऑटो एक्सपो में दुनिया के सामने पेश किया था. ये भी (Acti.EV) प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है.
सिंगल मोटर फ्रंट-व्हील ड्राइव और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाली ये एसयूवी भी 500 किमी रेंज के साथ पेश की जा सकती है.
खबर ये भी आ रही है कि टाटा मोटर्स सिएरा इलेक्ट्रिक के बाद इसके ICE वर्जन यानी कि पेट्रोल-डीजल वर्जन को भी लॉन्च करेगी.
इसमें 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है. ये वही इंजन है जो आपको टाटा सफारी और हैरियर में मिलता है.