5 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश के ऑटो सेक्टर के लिए बीता महीना काफी बेहतर रहा. जनवरी में ज्यादातर वाहन निर्माताओं ने ग्रोथ दर्ज की, इस दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की भी बिक्री में इजाफा देखा गया.
लेकिन सबसे बड़ा उलट-फेर इस बार के सेल्स चार्ट में देखने को मिला. जहां प्रमुख एसयूवी कार निर्माता महिंद्रा ने बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स को पछाड़ दिया.
टाटा मोटर्स को पीछे करते हुए महिंद्रा ने नंबर तीन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. वहीं देश की नंबर दो कार कंपनी हुंडई से भी महिंद्रा केवल 3,344 यूनिट से ही पीछे रही है.
तो आइये जानें बीते जनवरी में किसी कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं. देखें बेस्ट सेलिंग कार ब्रांड की लिस्ट-
टोयोटा ने जनवरी में कुल 29,371 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो पिछले साल के जनवरी में बेचे गए 24,609 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है. इसमें 3,193 यूनिट एक्सपोर्ट भी शामिल है.
टाटा मोटर्स की बिक्री लड़खड़ा गई है. जनवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 48,316 यूनिटस की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 54,033 यूनिट्स के मुकाबले 11% कम है.
महिंद्रा ने घरेलू बाजार में तगड़ा जंप किया है. कंपनी ने जनवरी में 50,659 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जनवरी में बेचे गए 43,068 यूनिट के मुकाबले 18% ज्यादा है.
हुंडई ने घरेलू बाजार में जनवरी में कुल 54,003 यूनिट कारों की बिक्री की है. इस दौरान Creta ने जबरदस्त परफॉर्म करते हुए 18,522 यूनिट की बिक्री दर्ज की है.
मारुति सुजुकी हमेशा की तरह नंबर वन है. कंपनी ने जनवरी में कुल 1,73,599 कारें बेची हैं. जो पिछले साल के जनवरी में 1,66,802 यूनिट्स थें.