TATA का कमाल! बेच दीं 2 लाख इलेक्ट्रिक कारें, अब दे रही है बंपर ऑफर

20 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जिसका नतीजा है कि कई विदेशी कंपनियां भी यहां के बाजार में अपने EV को लॉन्च कर रही हैं.

लेकिन देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में सेग्मेंट के लीडर की भूमिका निभा रही है. 

टाटा मोटर्स ने 2 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. जिसके बाद कंपनी अपने EV रेंज पर आकर्षक बेनिफ्टस भी दे रही है.

टाटा मोटर्स अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% ऑन-रोड फाइनेंस की सुविधा दे रहा है. इसके अलावा EV की खरीदारी पर 6 महीनों के फ्री चार्जिंग का लाभ भी दिया जा रहा है.

कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और मुफ्त में चार्जर इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दे रही है. कंपनी ये ऑफर अगले 45 दिनों तक देगी.

कंपनी के पोर्टफोलियो में टिएगो ईवी, टिगोर ईवी, पंच ईवी, नेक्सन ईवी और कर्व ईवी सहित 5 इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं. 

इसके अलावा बीते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारों (Harrier EV और Sierra EV) के कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है.

ये इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2kWh और 24 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. जो क्रमश: 250 किमी और 315 किमी की रेंज देता है. 

कीमत: 7.99 लाख

Tiago EV

टाटा पंच इलेक्ट्रिक 25kWh और 35 kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आती है. जो क्रमश: 315 किमी और 421 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

कीमत: 9.99 लाख

Punch EV

टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान में कंपनी ने 26 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 315 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

कीमत: 12.49 लाख

Tigor EV

टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक भी दो अलग-अलग बैटरी पैक 30kWh और 46.08 kWh के साथ आती है. जो क्रमश: 275 किमी और 489 किमी की रेंज देता है.

कीमत: 12.49 लाख

Nexon EV

टाटा कर्व एक कूपे स्टाइल एसयूवी है जो दो बैटरी पैक 45kWh और 55 kWh में उपलब्ध है. जो क्रमश: 430 किमी और 502 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

कीमत: 17.49 लाख

Curvv EV