घट गई TATA के इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री! जमकर बिकी इन ब्रांड्स की कारें

15 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है. ग्राहकों के रूझान को देखते हुए ज्यादातर कंपनियां इस सेग्मेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगी हैं.

इलेक्ट्रिक वाहनों के सबसे बड़े पोर्टफोलियो के साथ टाटा मोटर्स EV सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन बीता सितंबर कंपनी के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. 

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री एक बार फिर से लड़खड़ा गई है. वहीं कुछ दूसरे ब्रांड्स ने जमकर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलर्स की लिस्ट-

भारत में 3 इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली चीनी कार कंपनी BYD ने सितंबर में कुल 163 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 151 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.

5- BYD

केवल एक इलेक्ट्रिक कार से सफर कर रहे फ्रेंच कार मेकर सिट्रॉयन ने सितंबर में 386 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले सितंबर के 75 यूनिट्स के मुकाबले 169% ज्यादा है.

4- Citroen

एक इलेक्ट्रिक कार के साथ महिंद्रा तीसरे पायदान पर है. सितंबर में कंपनी ने 454 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 358 यूनिट्स के मुकाबले 26% ज्यादा है.

3- Mahindra

मोरिस गैराजेज 3 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है. सितंबर में कंपनी ने 977 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल इसी महीने में 895 यूनिट्स थे. यानी बिक्री में 9% का इजाफा हुआ है. 

2- MG Motors

16% की गिरावट के साथ टाटा मोटर्स लीडर बना हुआ है. कंपनी ने सबसे ज्यादा 3,621 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है. जो पिछले सितंबर के 4,325 यूनिट्स के मुकाबले काफी कम है.

1- Tata Motors