6 January 2024
BY: Aaj Tak AUto
पिछले 40 सालों में ऐसा पहली बार है जब देश की बेस्ट सेलिंग कार के बोनट पर मारुति सुजुकी का लोगो नहीं है.
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती SUV ने सालाना बिक्री में देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, वैगनआर और अर्टिगा जैसी तमाम कारों को पीछे कर दिया है.
बीते साल टाटा मोटर्स ने अपनी किफायमी कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch के 2.02 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. इस छोटी एसयूवी ने सालभर की बिक्री में वैगनआर को पीछे छोड़ा है.
वहीं मारुति सुजुकी ने साल 2024 में वैनगआर के 1.91 लाख यूनिट्स की बिक्री की है. दो बीते साल दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार रही है.
महज 6.13 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली टाटा पंच पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑप्शन में भी उपलब्ध है.
कॉम्पैक्ट एसयूवी स्टाइल बॉक्सी डिज़ाइन और 190 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस इसे एक बेहतर सब-फोर मीटर कार बनाता है. इसे पहली बार साल 2021 में लॉन्च किया गया था.
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 87 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.
ख़ास बात ये है कि इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. जिससे आपको बूट स्पेस से भी समझौता नहीं करना पड़ता है.
बेस्ट सेलिंग कारों के इतिहास पर गौर करें तो आजादी के बाद से हिंदुस्तान अंबेस्डर नंबर वन पोजिशन पर लंबे वक्त तक रही है. वहीं प्रीमियर पद्मिनी दूसरे पोजिशन पर रही है.
लेकिन 1985 से मारुति सुजुकी 800 ने बाजार को पूरी तरह बदल दिया और नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा कर लिया. पिछले 4 दशकों से मारुति की ही कारें बेस्ट सेलिंग रही हैं.
Maruti 800 के बाद ऑल्टो ने कमान संभाली और 13 सालों तक बेस्ट सेलिंग कार का तमगा अपने नाम किया. इसके बाद स्विफ्ट, वैगनआर और डिजायर भी इस पोजिशन पर रह चुकी हैं.