टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल लाइन-अप के कीमतों को अपडेट करने की घोषणा की है.
हाल ही में कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में इजाफा किया था.
अब यात्री वाहन जैसे टाटा पंच, सफारी इत्यादि की कीमतों में भी बढ़ोतरी की जाएगी.
कंपनी द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि, ये नई कीमतें आगामी 1 मई 2023 से लागू होंगी.
यदि आप भी टाटा मोटर्स की कोई कार या एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये बेहतर मौका है.
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहनों की एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 0.6% तक का इजाफा किया जाएगा.
अभी ये नहीं बताया गया है कि किस वाहन की कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी, ये अलग-अलग मॉडलों पर निर्भर करेगा.
टाटा मोटर्स ने इस साल ये दूसरी बार वाहनों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है. वजह जानने के लिए नीचे क्लिक करें.