न हैचबैक... न सेडान! लोगों ने धड़ल्ले से खरीदी ये SUV, बनी नंबर 1

04 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

साल 2023 के आखिर में एक बार फिर से स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों अपना जलवा दिखाया, हैचबैक और एंट्री लेवल छोटी कारें तो तकरीबन हाशिए पर आ पहुंची हैं. 

छोटी हैचबैक कारों की डिमांड में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, आलम ये है कि दिसंबर-23 में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों में एक भी हैचबैक कारें नहीं हैं. 

छोटी कारों की बिक्री गिरी

बीते दिसंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट आ चुकी हैं, और एक बार फिर से SUV वाहनों बाजी मारी है. तो आइये देखें देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट, जिन्हें ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया- 

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर Maruti Brezza एसयूवी है. दिसंबर महीने में इसके कुल 12844  यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि दिसंबर-22 में कुल 11,200 यूनिट्स थी. साल-दर-साल बिक्री में 15% का इजाफा हुआ है.

5- Maruti Brezza 

मारुति की मशहूर एमपीवी अर्टिगा देश की चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है, इसके कुल 12,975 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि दिसंबर-22 में कुल 12,273 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री में 6% का इजाफा हुआ है.

4- Maruti Ertiga

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच के कुल 13,787 यूनिट्स की बिक्री हुई है, इसके साथ ये तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. दिसंबर-22 में कंपनी ने इसके कुल 10,586 यूनिट्स बेचे थें. 

3- Tata Punch

मारुति की सेडान डिज़ायर दिसंबर में कुल 14,012 यूनिट्स के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. दिसंबर-22 में कंपनी ने इसके कुल 11,997 यूनिट्स की बिक्री की थी, इसकी सेल में 17% का इजाफा हुआ है.

2- Maruti Dzire

Tata Nexon ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. दिसंबर में इसके कुल 15,284 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि दिसंबर-22 में कुल 12,053 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री में 27% का इजाफा हुआ है.

1- Tata Nexon