न CRETA और न ही Brezza! धड़ल्ले से बिक रही है ये सस्ती SUV

10 Oct 2023

Credit: Official

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है, ख़ास कर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के एसयूवी वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 

SUV वाहनों की भारी डिमांड

कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. बीते सितंबर महीने में एक ऐसे ही कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सबको पछाड़ दिया है. 

Credit: FreePik

हाल ही में कंपनी ने इस SUV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा है. तो आइये जानते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिन्हें सितंबर महीने में सबसे ज्यादा खरीदार मिले. 

हुंडई ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी वेन्यू को नए ADAS वेरिएंट के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 12,204 यूनिट्स की बिक्री की है और ये देश की 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है. 

5. Hyundai Venue

हुंडई क्रेटा देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. तकरीबन 8 सालों से ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाहनों में से एक है. सितंबर महीने में कंपनी ने इसके कुल 12,717 यूनिट्स की बिक्री की है. 

4. Hyundai Creta

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी है. कंपनी ने इसके कुल 13,036 यूनिट्स की बिक्री की है. 

3. Tata Punch

मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. बीते सितंबर महीने में ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. कंपनी ने इसके कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है. 

2. Maruti Brezza

टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. सितंबर महीने में ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है, इसके कुल 15,325 यूनिट्स बेचे गए हैं. 

1. Tata Nexon