स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ रही है, ख़ास कर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट के एसयूवी वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. बीते सितंबर महीने में एक ऐसे ही कॉम्पैक्ट एसयूवी ने सबको पछाड़ दिया है.
Credit: FreePik
हाल ही में कंपनी ने इस SUV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा है. तो आइये जानते हैं उन टॉप 5 एसयूवी के बारे में जिन्हें सितंबर महीने में सबसे ज्यादा खरीदार मिले.
हुंडई ने हाल ही में अपनी मशहूर एसयूवी वेन्यू को नए ADAS वेरिएंट के साथ अपडेट किया है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 12,204 यूनिट्स की बिक्री की है और ये देश की 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है.
हुंडई क्रेटा देश की चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. तकरीबन 8 सालों से ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाहनों में से एक है. सितंबर महीने में कंपनी ने इसके कुल 12,717 यूनिट्स की बिक्री की है.
टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. ये तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी है. कंपनी ने इसके कुल 13,036 यूनिट्स की बिक्री की है.
मारुति ब्रेजा लंबे समय से सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. बीते सितंबर महीने में ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है. कंपनी ने इसके कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है.
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं. सितंबर महीने में ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है, इसके कुल 15,325 यूनिट्स बेचे गए हैं.