स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. बीते अक्टूबर महीने में भी SUV कारों की जमकर बिक्री हुई.
जिसमें मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ते हुए टाटा की किफायती और स्मार्ट एसयूवी नेक्सॉन ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट-
Hyundai Creta देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी बनी है. कंपनी ने बीते अक्टूबर महीने में इसके कुल 13,077 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल अक्टूबर महीने में 11,880 यूनिट्स थी.
महिंद्रा स्कॉर्पियो ने चार्ट में बड़ा बदलाव किया है और ये चौथी बेस्ट सेलिंग SUV बनी है. इसके कुल 13,578 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 7,438 यूनिट्स के मुकाबले 83% ज्यादा है.
टाटा की सबसे सस्ती मिनी एसयूवी पंच ने जोरदार उछाल मारी है, अक्टूबर में कंपनी ने इसके कुल 15,317 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 10,982 यूनिट्स के मुकाबले 39 फीसदी ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा अक्टूबर में दूसरे पायदान पर रही है, कंपनी ने इस दौरान इसके कुल 16,050 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 9941 यूनिट्स के मुकाबले 61% ज्यादा है.
Tata Nexon के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है, कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसके कुल 16,887 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में 13,767 यूनिट्स थी.