CRETA और Brezza सभी हो गए फेल! धड़ल्ले से बिकी ये सस्ती SUV

By: Aajtak Auto

एसयूवी सेग्मेंट देश में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. स्पोर्टी लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते ज्यादातर लोग इस सेग्मेंट की वाहनों को पसंद कर रहे हैं. 

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon ने बिक्री के मामले में अप्रैल महीने में Brezza और Creta को भी पीछे छोड़ दिया है.

अप्रैल महीने में Tata Nexon के कुल 15,002 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी के साथ ये देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है.

Hyundai Creta के कुल 14,186 यूनिट्स बेचे गए हैं, और ये दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV बनी है.

वहीं पिछले मार्च महीने में Creta के कुल 14,026 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. 

मार्च महीने में ब्रेजा आगे थी लेकिन अब पिछड़ कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची है और इसके कुल 11,836 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.49 लाख रुपये के बीच है.