7.99 लाख की SUV पर बंपर डिस्काउंट! 7 लाख लोगों ने खरीदी ये कार

20 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने सितंबर 2017 में पहली बार अपनी मशहूर एसयूवी Tata Nexon को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. पिछले 7 सालों में ये एसयूवी खूब लोकप्रिय रही है.

हाल ही में कंपनी ने इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया था. जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. 

अब कंपनी का दावा है कि, पिछले सात सालों में अब तक इस एसयूवी के 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 

इस मौके पर कंपनी Tata Nexon की खरीदारी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. जिसके तहत ग्राहक 1 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

कुछ दिनों पहले कंपनी ने Nexon के नए बेस वेरिएंट को महज 7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. इस वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

इसके अलावा पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले स्मार्ट, स्मार्ट प्लस और स्मार्ट एस वेरिएंट पर क्रमश: 16,000 रुपये, 20,000 रुपये और 40,000 रुपये की छूट दी जा रही है.

प्योर और प्योर प्लस वेरिएंट पर ग्राहक क्रमश: 30,000 रुपये और 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं डीजल वेरिएंट पर 20,000 रुपये और 30,000 रुपये की छूट मिल रही है.

सबसे ज्यादा छूट क्रिएटिव वेरिएंट पर मिल रहा है. क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और क्रिएटिव एस वेरिएंट पर क्रमश: 60,000 रुपये, 80,000 रुपये और 1 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा.

वहीं Nexon के फियरलेस वेरिएंट के पेट्रोल और डीजल दोनों ट्रिम पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.  

Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी है. हाल ही में इसके नए मॉडल का भी क्रैश टेस्ट किया गया था, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है.