25 September 2024
BY: Ashwin Satyadev
टाटा मोटर्स ने बीते कल बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon को एक बड़ा अपडेट देते हुए इसके CNG वेरिएंट को लॉन्च किया.
कंपनी ने Nexon CNG को कुल 8 वेरिएंट्स में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है और ये कार 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
इसके अलावा कंपनी ने Nexon EV को बड़े 45kWh बैटरी पैक के साथ भी पेश किया है. जो सिंगल चार्ज में 489 किमी की रेंज के साथ आती है.
हालांकि कंपनी का दावा है कि रियल वर्ल्ड में Nexon EV का यह नया वेरिएंट कम से कम 350 किमी से 370 किमी तक की रेंज जरूर देगी.
Nexon EV के इस बड़े बैटरी पैक वर्जन की कीमत 13.99 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसके नए रेड डार्क एडिशन को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 17.19 लाख रुपये है.
Nexon को सीएनजी और इलेक्ट्रिक अवतार में बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने के अलावा कंपनी ने इसमें एक ख़ास फीचर को भी शामिल किया है.
हम बात कर रहे हैं डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ की. जी हां, अब नेक्सन सिंगल-पैन सनरूफ के साथ आती थी, जो कि सेग्मेंट में काफी कॉमन है.
पहली बार Mahindra XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया. जिसके बाद नेक्सन को भी इस बड़े सनरूफ के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था.
ये पैनोरमिक सनरूफ फीचर नेक्सन के पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी वर्जन में ऑफर किया जा रहा है. अब आप केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा ले सकेंगे.
फिलहाल टाटा मोटर्स नेक्सन के फियरलेस प्लस (Fearless+ PS) में पैनोरमिक सनरूफ दे रहा है. उम्मीद है कि आने वाले समय में कुछ अन्य वेरिएंट्स में भी यह फीचर दिया जाएगा.
टाटा नेक्सन सीएनजी फियरलेस प्लस पीएस वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होती है.
ख़ास बात ये है कि नेक्सन, CNG सेग्मेंट में आने वाली पहली कार है जिसमें वॉयस असिस्ट पैनोरमिक सनरूफ दिया जा रहा है.