19 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश में पेट्रोल और डीजल के बजाय दूसरे ईंधन विकल्पों पर वाहन निर्माताओं का फोकस तेजी से बढ़ रहा है. अब देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स भी अपने CNG प्रोफाइल को बढ़ाने में लगी है.
हाल ही में कंपनी ने अपने Punch CNG को बाजार में उतारा था. इसके सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी Nexon CNG को भी लॉन्च करने की तैयारी में है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसी साल नेक्सॉन सीएनजी को लॉन्च कर सकती है.
Tata Nexon को पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया गया था. तब से ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल में से एक है. अब तक ये एसयूवी पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध थी.
Nexon iCNG में भी कंपनी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. जिससे कार की डिग्गी में दो सिलिंडर दिए गए हैं, जिससे आपको बूट स्पेस से समझौता नहीं करना होगा.
इस तकनीक का इस्तेमाल टाटा ने सबसे पहले अल्ट्रॉज और पंच सीएनजी मॉडलों में किया था. इसके बाद टिएगो और टिगोर में दिया गया है.
उम्मीद है कि, Nexon CNG में तकरीबन 230 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. स्पेयर व्हील को कंपनी ने कार के बूट के निचले हिस्से में दिया है.
Nexon CNG में कंपनी 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दे रही है. आमतौर पर ये इंजन 120Ps की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
हालांकि CNG मोड में इसका पावर आउटपुट थोड़ा प्रभावित होगा. इसे 5-स्पीड मैनुअल और संभवत: ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी पेश किया जा सकता है.
बता दें कि, हाल ही में टाटा मोटर्स ने देश की पहली CNG ऑटोमेटिक कार को लॉन्च किया था. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि Nexon CNG में भी ऑटोमेटिक का विकल्प मिले.
इसके अलावा कंपनी इस एसयूवी में माइक्रो-स्विच, सिक्स प्वाइंट सिलिंडर माउंटिंग, सिंगल ECU, लीक डिटेक्शन जैसे सेफ्टी फीचर्स को शामिल करेगी.
हालांकि लॉन्च से पहले कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, इसे 9.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है.