Maruti को कड़ी टक्कर! Nexon CNG के वो 6 फीचर्स जो बदल देंगे गेम

5 October 2024

BY: Ashwin Satyadev

जब भी बात एक सीएनजी कार की होती है तो मारुति सुजुकी का नाम सबसे उपर आता है. जाहिर है क्योंकि मारुति का सीएनजी पोर्टफोलियो सबसे बड़ा है. 

लेकिन बीते कुछ समय में CNG पोर्टफोलियो में टाटा मोटर्स ने तगड़ी सेंधमारी की है. इस दौरान कंपनी ने टिगोर, टिएगो, पंच और हाल ही में Nexon CNG को लॉन्च किया है.

कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में टाटा नेक्सन काफी मशहूर है. अब इसके सीएनजी अवतार में आने के बाद इसकी डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है.

बाजार में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Maruti Brezza CNG से है. जिसकी शुरुआती कीमत 9.29 लाख रुपये है. 

वहीं Nexon CNG को कुल 8 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. ये सीएनजी एसयूवी 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

Nexon CNG में कंपनी ने कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो इसे सेग्मेंट में अन्य किसी भी मॉडलों की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. आइये देखें वो फीचर्स- 

टाटा नेक्सन सीएनजी को कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ के साथ लॉन्च किया है. यानी कार के केबिन में बैठकर खुले आसमान का नजारा मिलेगा. 

1. पैनोरमिक सनरूफ

ये देश की पहली टर्बो सीएनजी एसयूवी है. इसमें 1.2 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 100 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

2. टर्बो-पेट्रोल इंजन

Nexon CNG के इस टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये देश की पहली सीएनजी कार है जिसमें ये फीचर मिलता है.

3. गियरबॉक्स

ये देश की पहली सीएनजी कार है जिसमें 10.25 इंच का कलर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. जो कई अलग-अलग मोड्स के साथ ड्राइवर को वाहन की पूरी जानकारी देता है.

4. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट

नेक्सन सीएनजी में कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें कंपनी ने फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स दिए हैं. जो भीषण गर्मी में भी आपको कूल ड्राइविंग आ अहसास कराते हैं.

5. वेंटिलेटेड सीट

डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी से लैस होने के कारण इस एसयूवी में 321 लीटर का बूट स्पेस (डिग्गी में जगह) मिलता है. जो आमतौर पर दूसरी सीएनजी कारों में देखने को नहीं मिलता.

6. बूट स्पेस