20 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट के लीडर कहे जाने वाले टाटा मोटर्स ने अपने मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के लाइनअप में बड़ा बदलाव किया है.
अब तक Nexon EV तीन अलग-अलग बैटरी (30 kWh, 40.5 kWh और 45 kWh) के साथ आता था. लेकिन अब कंपनी मिड वेरिएंट यानी 40.5 kWh वेरिएंट को बंद करने का फैसला किया है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी नेक्सन इलेक्ट्रिक के मिड रेंज 40.5 kWh बैटरी पैक वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है.
बता दें कि, टाटा मोटर्स सितंबर 2023 में Nexon EV के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. उस वक्त इसे केवल दो बैटरी पैक 30kWh और 40.5kWh के साथ पेश किया गया था.
इस लॉन्च के तकरीबन एक साल के बाद कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बड़े 45kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया था.
बंद हो चुका 40.5 kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 390 किलोमीटर (MIDC) रेंज देता था. जो 30 kWh बैटरी पैक से 115 किमी ज़्यादा है और 45 kWh बैटरी पैक से 99 किमी कम था.
जाहिर है कि बेस वेरिएंट और टॉप वेरिएंट के बीच पोजिशन करने वाला ये मॉडल ड्राइविंग रेंज के मामले में बहुत ज्यादा उपयोगी नहीं दिख रहा था.
संभव है कि, नेक्सन इलेक्ट्रिक के ज्यादा खरीदार इस वेरिएंट का चुनाव न कर रहे हो. इसलिए कंपनी ने इस वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला लिया हो.
नए अपडेट के बाद, नेक्सन इलेक्ट्रिक अब कुल 10 वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये के बीच है.