नई Tata Nexon EV की बुकिंग शुरू!

BY: Aaj Tak Auto

जानें पहले से कितनी बदली SUV

टाटा ने आखिरकार देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठा दिया है और कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में भर-भर के फीचर्स दिए हैं.

हालांकि अभी इसकी कीमतों का ऐलान नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स आगामी 14 सितंबर को आधिकारिक तौर पर इसे बिक्री के लिए लॉन्च करेगा, इससे पहले कंपनी ने इस SUV की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है.

Tata Nexon Electric के एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन को पिछले मॉडल की तुलना में पूरी तरह बदल दिया गया है. इसे कंपनी ने बिल्कुल नया और फ्रैश लुक दिया है.

Nexon.ev के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने अब मिड रेंज और लांग रेंज के नाम के साथ पेश किया है, जो कि पहले प्राइम और मैक्स के नाम के साथ आता है.

इसके मिड-रेंज (MR) में 30kWh का बैटरी पैक दिया है, जो 325 किलोमीटर तक का रेंज देता है. वहीं लांग रेंज (LR) में 40.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, 465 किमी का ड्राइविंग रेंज देता है.

मिड रेंज (MR) वेरिएंट की बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटा 30 मिनट और लांग रेंज (LR) वेरिएंट की बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 6 घंटे का समय लगेगा. वहीं DC फास्ट चार्जर ये चार्जिंग टाइम तकरीबन 56 मिनट तक कम हो जाता है.

कंपनी ने एक Arcade.ev ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे आप SUV के भीतर नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो जैसे OTT प्लेटफॉर्म का भी लुत्फ ले सकते हैं.

सेफ्टी के लिहाज से बतौर स्टैंडर्ड इसमें 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है.

टॉप-स्पेक नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कुछ अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर इत्यादि मिलते हैं.

कार के सेंटर कंसोल में रोटरी ड्राइविंग मोड सेलेक्टर दिया गया है. जिससे आप रेडियो बटन की तरफ घुमा कर अपने ड्राइविंग मोड का चुनाव कर सकते हैं. इसमें 12.3 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.

इसमें अब कंपनी ने व्हीकल टू लोड (V2L) सिस्टम को शामिल किया है. जिससे आप कार की बैटरी से एक्सटर्नल अप्लाइंसेज को भी चार्ज कर सकेंगे या चला सकेंगे. जैसे कि प्रोजेक्टर, ड्रोन इत्यादि.

इसमें कंपनी ने व्हीकल टू व्हीकल (V2V) तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिससे आप एक इलेक्ट्रिक कार दूसरी इलेक्ट्रिक कार को चार्ज कर सकेंगे.