By: Aajtak Auto
टाटा मोटर्स ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है.
इस नए डार्क एडिशन (Dark Edition) में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है.
इसके एक्सजेड प्लस लग्ज़री ट्रिम की कीमत 19.04 लाख रुपये और 7.2kW के चार्जर के साथ इसकी कीमत 19.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Nexon EV Max को कंपनी ने तकरीबन एक साल पहले बाजार में उतारा था
इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. जो कि सेग्मेंट में सबसे बड़ा है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में वॉयस असिस्टेंट, अपग्रेटेड रिवर्स कैमरा, स्पेशल ईवी डिस्प्ले थीम, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अब 6 अलग-अलग भाषाओं में कमांड ले सकती है, जहसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल है.
इसमें AC वेंट्स के चारों ओर ब्लू हाइलाइट्स द्वारा एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है. सीटों को नीले रंग की सिलाई के साथ काले रंग में फ़िनिश किया गया है
ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर (ARAI) सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें सिटी, इको और स्पोर्ट शामिल हैं.