Tata Motors ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV के नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है.
इस नए डार्क एडिशन में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है.
इसके दो वेरिएंट हैं. इसके एक्सजेड प्लस लग्ज़री ट्रिम की कीमत 19.04 लाख रुपये और 7.2kW के चार्जर के साथ इसकी कीमत 19.54 लाख रुपये है.
कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी अब 6 अलग-अलग भाषाओं में कमांड ले सकती है, जहसमें हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और इंग्लिश शामिल है.
नई टचस्क्रीन के अलावा, इंटीरियर को अन्य डार्क एडिशन मॉडल के समान ही तैयार किया है. इसमें पहले की ही तरह 40.5kWh क्षमता का बैटरी पैक है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये सिंगल चार्ज में 453 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है.
इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें सिटी, इको और स्पोर्ट शामिल हैं. बाकी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें.