8 लाख कीमत... 465Km की रेंज! लंबी दूरी के लिए बेस्ट हैं ये सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

17 October 2023

By: Ashwani Kumar

इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में ख़ासी तेजी देखी जा रही है. ग्राहकों की रूचि के अनुसार वाहन कंपनियां भी लगातार एक से बढ़कर एक नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं. 

Cheapest Electric Cars

Credit: FreePik

वाहन पोर्टल के अनुसार बीते सितंबर महीने में देश भर में 1,27,793 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जो कि अगस्त महीने से ज्यादा है.

Credit: FreePik

यदि आप भी एक किफायती और बेहतर रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपके लिए ऐसे ही टॉप 5 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. 

Credit: FreePik

महिंद्रा की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV400 EV दो बैटरी पैक के साथ आती है, एक वेरिएंट में 34.5kWh की बैटरी और दूसरे में 39.4kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है. 

Mahindra XUV400 EV

छोटा बैटरी पैक 375km की रेंज और बड़े पैक से 456km रेंज का दावा किया जा जा रहा है. इसकी बैटरी DC फास्ट चार्जर से महज 50 मिनट में 80% तक जार्च होती है वहीं 7.2kW के AC चार्जर से 6.5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. 

Mahindra XUV400 EV

Range: 375 Km

इस एसयूवी में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 378 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इसकी कीमत 15.99 लाख से 19.39 लाख रुपये के बीच है. 

Mahindra XUV400 EV

Price: 15.99 लाख

टाटा नेक्सॉन ईवी देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है. हाल ही में कंपनी ने इसके नए फेसिलफ्ट मॉडल को बाजार में उतारा है. ये SUV भी दो बैटरी पैक के साथ आती है. 

Tata Nexon EV

एक 30kWh बैटरी पैक (129PS/215Nm) जिसकी रेंज 325 किमी है, और दूसरा बड़ा 40.5kWh पैक (144PS/215Nm) है जो 465 किमी तक का रेंज देता है. 

Tata Nexon EV

Range: 465Km

DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 56 मिनट में फुल चार्ज होती है वहीं 7.2kW की क्षमता के AC होम चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 4 से 6 घंटे का समय लगता है. इसकी कीमत 14.74 लाख से 19.94 लाख के बीच है. 

Tata Nexon EV

Price: 14.77 लाख

टाटा टिगोर ईवी Ziptron EV तकनीक के साथ आती है. इसमें 26kWh का बैटरी पैक दिया गया है, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 75PS की पावर और और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Tata Tigor EV

कंपनी का दावा है कि, ये इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का रेंज देती है. स्टैंडर्ड चार्जर से इसकी बैटरी 8.5 घंटे में चार्ज होती है जबकि 25 kW DC फास्ट चार्जर से 60 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

Tata Tigor EV

Range: 315Km

इसमें 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यून जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 12.49 लाख से शुरू होती है.

Tata Tigor EV

Price: 12.49 लाख

हैचबैक इलेक्ट्रिक कार के तौर पर टाटा टिएगो एक बेहतर विकल्प है. ये टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जो दो बैटरी पैक (19.2kWh और 24kWh) विकल्पों के साथ आती है. 

Tata Tiago EV

इसका छोटा बैटरी पैक 250 किमी और बड़ा बैटरी पैक 315 किमी तक का रेंज देता है. DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 57 मिनट में 80% तक चार्ज होती है वहीं 7.2kW के AC चार्जर से 3.6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 

Tata Tiago EV

Range: 315Km

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 12.04 लाख रुपये के बीच है. 

Tata Tiago EV

Price: 8.69 लाख

एमजी मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को लॉन्च किया था. दो दरवाजों वाली ये छोटी कार 17.3kWh बैटरी पैक से लैस है.

MG Comet EV 

कंपनी का दावा है कि, ये कार 230 किमी का रेंज देती है और 3.3kW चार्जर से इसकी बैटरी को 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. कंपनी ये भी कहती है कि, इसकी एक महीने की रनिंग कॉस्ट महज 519 रुपये है. 

MG Comet EV 

Range: 230Km

इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं इसकी कीमत 7.98 लाख से 9.98 लाख रुपये के बीच है.

MG Comet EV 

Price: 7.98 लाख