10 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का ये बेस्ट टाइम है. यदि आप भी एक किफायती EV की खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो ये बेहतर मौका है.
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' ऑफर कैंपेन की घोषणा की थी. जिसके तहत पेट्रोल-डीजल कारों पर छूट दिया जा रहा है.
आज टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. कंपनी अपनी Nexon EV और Punch EV पर भारी छूट दे रही है.
'फेस्टिवल ऑफ कार्स' ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदारी पर ग्राहक पूरे 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. तो आइये जानें किस कार पर कितनी छूट मिल रही है.
टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टिएगो ईवी पर कंपनी 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. अब इसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये हो गई है.
टाटा पंच इलेक्ट्रिक की खरीदारी पर ग्राहक 1.20 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये कर दी गई है.
सबसे बड़ा डिस्काउंट टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक पर मिल रहा है. इसकी खरीदारी पर ग्राहक पूरे 3 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये कर दी गई है.
बता दें कि, ये ऑफर केवल 10 सितंबर 2024 से लेकर 31 अक्टूबर 2024 के बीच बुक किए गए वाहनों पर ही लागू होगा.
नोट: यहां पर डिस्काउंट के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो कंपनी द्वारा शेयर की जानकारी के अनुसार है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.