Tata Motors अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
हाल ही में इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस SUV से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई हैं.
पूरी तरह से नए लुक और डिजाइन में आने वाली इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
संभव है कि कंपनी इसके इंटीरियर में भी कुछ नए फीचर्स को शामिल करे, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाएंगे.
फेसलिफ्ट मॉडल में बदलावों की बात करें तो इसके आगे और पीछे दोनों बंपर में नया लुक और डिजाइन दिया जा सकता है.
स्पॉट की गई एसयूवी की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें नया ग्रिल दिया गया है, जो कि दो अलग-अलग पार्ट में आते हैं.
हालांकि, नई Tata Nexon के इंटीरियर की अभी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. पूरी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.