15 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीते कुछ सालों में देश के ऑटो सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, ज्यादातर कार खरीदार अब वाहनों में सेफ्टी फीचर्स को लेकर सजग नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा वाहनों की सेफ्टी को लेकर किए जाने वाले क्रैश टेस्ट रेटिंग ने भी खरीदारों का ध्यान आकर्षित किया है.
क्रैश टेस्ट के मामले में टाटा की कारें हमेशा से आगे रही हैं और बेहतर रेटिंग के साथ Tata Nexon ने एक बार फिर बाजी मारी है.
टाटा नेक्सॉन के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया था, अब इसके नए अवतार ने भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.
इसके पहले साल 2018 में इस एसयूवी ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त की थी और देश की सबसे सुरक्षित SUV बनकर उभरी थी.
बता दें कि, ये नई 5-स्टार रेटिंग केवल उन Nexon मॉडलों पर लागू होगी, जिनका प्रोडक्शन 8 अगस्त 2023 के बाद हुआ है.
यहां यह भी ध्यान देना जरूरी है कि ये रेटिंग केवल ICE इंजन (पेट्रोल-डीजल) मॉडल के लिए ही है, इसमें इलेक्ट्रिक वेरिएंट शामिल नहीं है.
टाटा मोटर्स के मुख्य प्रोडक्शन ऑफिसर मोहन सावरकर का कहना है कि, Nexon EV के क्रैश टेस्ट पर भी कंपनी विचार कर रही है.
नई Tata Nexon को एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 प्वाइंट्स में से 32.22 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में SUV ने कुल 49 में से 44.52 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं.
Nexon फेसलिफ्ट में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, ईएससी, सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफ़िक्स एंकर और एयरबैग डिसेब्लिंग स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं
ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है और इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये के बीच है.