3XO का खौफ! पहले सस्ता मॉडल उतारा, अब Nexon में ये ख़ास फीचर देने की तैयारी में TATA

16 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर Mahindra XUV 3XO को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है.

XUV 3XO के बाजार में आते ही इसकी तुलना Tata Nexon से शुरू हो गई है. इस एसयूवी का ही असर है कि टाटा ने नेक्सॉन का नया एंट्री लेवल वेरिएंट 7.99 लाख रुपये में लॉन्च किया है.

हालांकि,  XUV 3XO में कुछ ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलते हैं. मसलन, पैनारोमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक इत्यादि.

अब ख़बर आ रही है कि, टाटा मोटर्स नेक्सॉन को नए पैनोरमिक सनरूफ के साथ पेश करने की तैयारी में है. हाल ही में Nexon को बड़े सनरूफ के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

दिलचस्प ये है कि, Nexon का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी Nexon को बड़े सनरूफ के साथ पेश किए जाने की बात कही जा रही है.

बता दें कि, NEXON में सिंगल पैन-सनरूफ मिलता है. ये फीचर जिस वेरिएंट से शुरू होता है उसकी कीमत 9.80 लाख रुपये है.

दूसरी ओर XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ जिसे कंपनी SkyRoof कह कर प्रचारित कर रही है वो AX7 वेरिएंट से मिलना शुरू होता है. जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपये है.

अब ऐसे में दोनों कंपनियों के बीच प्राइस के बाद फीचर्स की जंग छिड़ी है. महिंद्रा का दावा है कि, XUV 3XO को महज 60 मिनट में ही 50,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल चुकी है.