BY: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट सेग्मेंट में लोग किफायती SUV वाहनों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं.
ऑटोमेटिक वेरिएंट्स को कम्फर्टेबल ड्राइविंग के चलते बेहतर माना जाता है. आज हम आपको ऐसे ही किफायती ऑटोमेटिक SUV गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनकी शुरुआती कीमत महज 6.93 लाख रुपये है.
Nissan Magnite के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये है. इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
देश की सबसे सुरक्षित SUV नेक्सन के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत 9.65 लाख रुपये है. ये 1.5 लीटर डीजल और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसमें 6-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है.
Maruti Fronx को हाल ही में लॉन्च किया गया है, इस स्टाइलिश क्रॉसओवर एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Renault Kiger कॉम्पैक्ट एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.47 लाख रुपये है. ये एसयूवी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसमें CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
Hyundai Exter में कंपनी ने 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.97 लाख रुपये है. ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Tata Punch की डिमांड सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है. ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआत 7.50 लाख रुपये से होती है.
Maruti Ignis मुख्य रूप से एक क्रॉसओवर और उंची हैचबैक के बीच का वर्जन है. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपये है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ आता है.