सबसे सस्ती Diesel कारें
BY: Aaj Tak Auto
समय के साथ मारुति सुजुकी जैसी कई कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो से डीजल वाहनों को तकरीबन हटा दिया है. लेकिन अभी भी कुछ मॉडल हैं जो कि डीजल इंजन के साथ आते हैं.
डीजल गाड़ियों की कीमत पेट्रोल की तुलना में ज्यादा होती है, लेकिन माइलेज के मामले में इन्हें बेहतर माना जाता है. यदि आप भी एक डीजल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां पर सस्ती डीजल कारों की लिस्ट दी जा रही है.
Altroz में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 8.80 लाख रुपये से 10.39 लाख रुपये के बीच है. आमतौर पर ये 23 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Bolero Neo में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है. इसके डीजल वेरिंएट की कीमत 9.63 लाख से 12.14 लाख रुपये के बीच है. आमतौर पर ये SUV 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
महिंद्रा एक्सयूवी300 भी डीजल इंजन के साथ आती है, इसमें भी 1.5 लीटर इंजन दिया गया है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 9.90 लाख से 14.74 लाख रुपये के बीच है. सामान्यत: ये 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Kia Sonet भी 1.5 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ आती है, इस SUV के डीजल वेरिएंट की कीमत 9.95 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये तक जाती है. आमतौर पर ये कार 19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी नेक्सॉन भी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. ये एसयूवी 23 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 10 लाख से लेकर 14.60 लाख रुपये के बीच है.
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू में कंपनी ने 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया है, इसके डीजल वेरिएंट की कीमत 10.46 लाख रुपये से लेकर 13.14 लाख रुपये के बीच है. ये SUV तकरीबन 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है.