कीमत 6 लाख... 27Km का माइलेज! इन पांच SUV का देश हुआ दीवाना

16 December 2023

By: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से पॉपुलर हो रहा है, ख़ासकर मिनी और कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों को लोग ज्यादा तरजीह दे रहे हैं. 

बीते नवंबर महीने में फेस्टीव सीजन के मौके पर भी लोगों ने जमकर SUV कारों की खरीदारी की, आलम ये रहा कि टॉप 20 की लिस्ट में आधे से ज्यादा एसयूवी गाड़ियां रहीं. 

आज हम आपको ऐसी ही 5 एसयूवी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इंडियन कस्टमर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया और लोगों ने जमकर इनकी खरीदारी की. 

Hyundai की मशहूर एसयूवी क्रेटा नवंबर महीने में पांचवे पायदान पर रही, कंपनी ने इस दौरान इसके कुल 11,814 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल नवंबर में 13,321 यूनिट्स थी.

5- Hyundai Creta

कीमत: 10.15 लाख

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने नवंबर में जबरदस्त उछाल मारी है, कंपनी ने इसकी बिक्री में 12,185 यूनिट्स के साथ 89% का ग्रोथ दर्ज किया है. पिछले साल नवंबर में इसके कुल 6,455 यूनिट़्स बिके थें.

4- Mahindra Scorpio

कीमत: 13.26 लाख

मारुति ब्रेजा देश की तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV रही है, इसके कुल 13,393 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल नवंबर में 11,324 यूनिट्स थी.

3- Maruti Brezza

कीमत: 8.29 लाख

टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच ने सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है, इसके कुल 14,383 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल नवंबर में महज 12,131 यूनिट्स थें.

2- Tata Punch

कीमत: 6.00 लाख

टाटा मोटर्स की मशहूर एसयूवी नेक्सॉन ने एक बार फिर नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाया है. कंपनी ने इसके कुल 14,916 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि नवंबर-22 में 15,871 यूनिट्स थी. 

1- Tata Nexon

कीमत: 8.10 लाख