2 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
इस साल की शुरुआत ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए काफी सुखद रही, जनवरी महीने में कई कंपनियों ने अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रिकॉर्ड की है.
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी नई Nexon फेसलिफ्ट और हुंडई ने Creta फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा था, और इन दोनों एसयूवी के बीच प्रतिस्पर्धा की जंग जनवरी में देखने को भी मिली.
हमेशा की तरह पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अव्वल रही और सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की. तो आइये देखें कि किस ब्रांड ने जनवरी में कितनी गाड़ियों की बिक्री की. देखें स्लाइड-
मारुति सुजुकी ने जनवरी महीने में कुल 1,99,364 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने की तुलना में 5% ज्यादा है. इसके साथ ये नंबर वन की पोजिशन पर है.
हुंडई ने जनवरी में कुल 57,115 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो कि अब तक की कंपनी की तरफ से डोमेस्टिक मार्केट में सबसे ज्यादा बिक्री है.
टाटा मोटर्स जनवरी में बिक्री के मामले में तीसरे पायदान पर है और इस दौरान कंपनी ने कुल 54,033 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.
प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी महीने में 31% ग्रोथ के साथ कुल 43,068 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है.
होंडा कार्स इंडिया ने जनवरी महीने में कुल 8,681 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, इस दौरान कंपनी ने सबसे ज्यादा 4,531 यूनिट्स का निर्यात किया है.