स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से ग्रोथ कर रहा है, हैचबैक और सेडान तो लगभग बीते दिनों की बात लग रही है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं.
यूं तो SUV सेग्मेंट में बाजार में कई मॉडल मौजूद हैं, लेकिन बीते दिसंबर महीने में टाटा की हालिया लॉन्च एसयूवी Nexon ने बिक्री के मामले में सबको पछाड़ दिया है.
हाई-टेक फीचर्स... जबरदस्त लुक और किफायती होने के चलते Tata Nexon देश की न केवल बेस्ट सेलिंग SUV बनी है बल्कि ये इस महीने सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार भी रही है.
दिसंबर महीने में टाटा नेक्सॉन ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडलों को पीछे छोड़ दिया है. तो आइये देखें दिसंबर में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट-
दिसंबर महीने में हुंडई वेन्यू 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली SUV रही है. इस महीने इसके कुल 10,383 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल के दिसंबर के 8,285 यूनिट्स के मुकाबले 25% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथी बेस्ट सेलिंग SUV रही, कंपनी ने इसके कुल 11,355 यूनिट्स की बिक्री की जो कि दिसंबर-22 में बेचे गऐ 7,003 यूनिट्स के मुकाबले 62% ज्यादा है.
एक समय सेग्मेंट की लीडर रही ब्रेजा खिसक कर तीसरे पायदान पर आ गई है. दिसंबर में इसने 15% की ग्रोथ दर्ज की और कुल 12,844 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो दिसंबर-22 में कुल 11,200 यूनिट्स थी.
टाटा की सबसे सस्ती SUV पंच लगातार रफ्तार पकड़े हुए है, 30% की ग्रोथ के साथ इसके कुल 13,787 की बिक्री हुई जो पिछले साल दिसंबर महीने में 10,586 यूनिट्स थी.
टाटा नेक्सॉन देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है, कुल 27% की ग्रोथ के साथ इसके 15,284 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो कि दिसंबर 2022 में महज 12,053 यूनिट्स थी.