8 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता जून महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ औसत दर्जे का रहा. इस दौरान देश भर में पैसेंजर सेग्मेंट में कुल 3.40 लाख यूनिट्स वाहनों की बिक्री हुई. जो पिछले साल के जून में बेचे 3.28 लाख के मुकाबले 4% ज्यादा रही.
जून महीने में ज्यादातर कार कंपनियों ने मामूली ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान हुंडई-टाटा के बीच नंबर दो जंग फिर देखने को मिली. वहीं मारुति की एंट्री लेवल छोटी कारों की डिमांड काफी कम हो गई.
इस महीने 6.13 लाख की किफायती एसयूवी ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें जून की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
बीते जून में मारुति बलेनो पांचवे पोजिशन पर रही. इस महीने कुल 14,895 यूनिट्स की बिक्री की गई जो पिछले साल जून में बेचे गए 14,077 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा चौथी बेस्ट सेलिंग कार है. जून में इसके कुल 15,902 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 8,422 यूनिट्स के मुकाबले 89% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने इसके कुल 16,293 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल में बेचे गए 14,447 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है.
हाल ही में लॉन्च हुई मारुति स्विफ्ट दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इसके 16,422 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में 15,955 के मुकाबले 3% ज्यादा है.
टाटा पंच पहले पायदान पर रही है. जून में इसके कुल 18,238 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल जून में बेचे गए 10,990 यूनिट्स के मुकाबले 66% ज्यादा है.