17 February 2024
BY: Ashwin Satyadev
बीते कुछ समय में देश में माइक्रो या मिनी स्पोर्ट यूटिलिटी (SUV) सेग्मेंट तेजी से मशहूर हुआ है. कम कीमत, पेट्रोल के साथ CNG, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस ने ग्राहकों को खूब आकर्षि किया है.
इस सेग्मेंट में सबसे कड़ा मुकाबला Tata Punch और हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Exter के बीच देखने को मिलता है.
दोनों कारों की कीमत भी लगभग एक जैसी ही है, Punch की कीमत 6.13 लाख से शुरू होती है तो EXTER भी 6.13 लाख से शुरू होकर 10.28 लाख रुपये तक जाती है.
लेकिन दोनों कारों की बिक्री के आंकड़ों में लगभग दोगुने का अंतर देखने को मिल रहा है, जिसमें टाटा पंच बाजी मारती नज़र आ रही है.
अगर बीते जनवरी महीने की सेल्स रिपोर्ट पर गौर करें तो Tata Punch के कुल 17,978 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं EXTER के महज 8,229 यूनिट्स बेचे गए हैं.
तो आखिर क्या है जो एक ही कीमत, एक समान इंजन क्षमता और लगभग एक जैसा स्पेस होने के बावजूद EXTER की बिक्री कम है.
Tata Punch में कंपनी ने 1.2-लीटर इंजन इस्तेमाल किया है जो 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं Hyundai Exter में भी कंपनी ने 1.2 लीटर इंजन दिया है जो 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
दोनों ही SUV कंपनी फिटेड सीएनजी विकल्प में भी आती हैं, हालांकि टाटा ने हाल ही में सीएनजी सेग्मेंट में कदम रखा है लेकिन इसकी टेक्नोलॉजी कई मायनों में आगे है.
Punch को लेकर कंपनी का दावा है ये कार पेट्रोल मोड में 20 किमी और CNG मोड में 26.99 किमी तक का माइलेज देती है.
वहीं Exter का पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी प्रतिलीटर और CNG मोड में ये कार 27.1 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.
फीचर्स के तौर पर पंच में 7 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, ऑटोमेटिक AC और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
EXTER में कंपनी ने 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 60 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक AC, सिंगल पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं.