10 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट देश में तेजी से मशहूर हो रहा है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
यूं तो बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में कई गाड़ियां मौजूद हैं. लेकिन मिनी एसयूवी के तौर पर बाजार में आई एक कार ने क्रेटा और ब्रेजा जैसी कारों को कड़ी चुनौती दे रखी है.
बीते मई महीने में भी इस कार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नंबर एक की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें मई में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV गाड़ियों की लिस्ट-
मारुति फ्रांक्स मई में पांचवे पायदान पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 12,681 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 9,863 यूनिट्स के मुकाबले 29% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने मई में इसके 13,717 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल में मई में बेचे गए 9,318 यूनिट्स के मुकाबले 47% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा के कुल 14,186 यूनिट्स बेचे गए हैं. इसकी बिक्री में 6% का इजाफा देखा गया है. पिछले साल मई में कंपनी ने इसके कुल 13,398 यूनिट्स की बिक्री की थी.
हुंडई क्रेटो दूसरी बेस्ट सेलिंग SUV रही है. कंपनी ने मई में इसके 14,662 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल मई में 14,449 यूनिट्स थी. इसकी बिक्री में 1% का मामूली इजाफा हुआ है.
टाटा पंच बेस्ट सेलिंग SUV बनी है. कंपनी ने मई में इसके 18,949 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मई में बेचे गए 11,124 यूनिट्स के मुकाबले 70% ज्यादा है.