7 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में हैचबैक और सेडान कारों का क्रेज लगातार कम होता जा रहा है. कुछ एक मॉडलों को छोड़ दें तो ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट और छोटी SUV कारों को तरजीह दे रहे हैं.
बीते अप्रैल महीने में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. इस दौरान कभी बेस्ट सेलर रही स्विफ्ट और वैगनआर को पछाड़ते हुए एक सस्ती SUV ने नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है.
कम कीमत, बेहतर माइलेज, स्पोर्टी लुक और लो मेंटनेंस के चलते लोग छोटी एसयूवी में निवेश कर रहे हैं. तो आइये देखें अप्रैल महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट-
हुंडई क्रेटा अप्रैल में पांचवी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इसके कुल 15,447 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 14,186 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.
मारुति डिजायर चौथे पायदान पर है. अप्रैल में इसके कुल 15,825 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल अप्रैल में 10,132 यूनिट्स के मुकाबले 56% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर रही. अप्रैल में इसके कुल 17,113 यूनिट्स बेचे गएं. इस SUV ने पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 11,836 यूनिट्स के मुकाबले 45% की ग्रोथ दर्ज की है.
मारुति वैगनआर दूसरे पायदान रही. कंपनी ने इसके 17,850 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में बेचे गए 20,879 यूनिट्स के मुकाबले 15% कम रही.
टाटा पंच नंबर वन की पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 19,158 यूनिट्स बेचे हैं. जो कि पिछले साल के अप्रैल में 10,934 यूनिट्स के मुकाबले 75% ज्यादा है.