6.13 लाख की इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक! बड़ा फेरबदल कर बनी नंबर 1

6 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. वजह है कम कीमत, बेहतर माइलेज, स्पोर्टी ड्राइविंग और लो-मेंटनेंस. 

तेजी से मशहूर हो रहा ये सेग्मेंट हमेशा से लोकप्रिय रही हैचबैक कारों को भी पीछे छोड़ चुका है. ऐसी ही एक छोटी SUV ने सेल्स चार्ट में बड़ा फेरबदल किया है.

महज 6.13 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली इस सब-कॉम्पैक्ट SUV ने पहली छमाही (H1) में वैगनआर और स्विफ्ट जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.

हम बात कर रहे हैं टाटा पंच की. इस साल पहली फर्स्ट हाफ (जनवरी-जून 2024) में इस SUV के 1,10,308 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री की गई है. 

पिछले साल के इसी पीरियड के दौरान पंच के महज 67,117 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. यानी फर्स्ट हाफ में इसकी बिक्री में पूरे 64% का इजाफा देखा गया है.

इस दौरान हमेशा आगे रहने वाली मारुति वैगनआर कुल 99,668  यूनिट्स के साथ दूसरे पोजिशन पर है. पिछले साल के फर्स्ट हाफ में इसके 1,09,278 यूनिट्स बेचे गए थें.

वहीं मारुति बलेनो कुल 94,521 यूनिट्स के साथ तीसरे पायदान पर और मारुति डिजायर कुल 93,811 यूनिट्स के साथ चौथे पोजिशन पर रही है.

साल की पहली छमाही में Hyundai Creta पांचवे पोजिशन पर रही है. इस दौरान इसके कुल 91,348 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

Tata Punch अपने सेग्मेंट की ही नहीं बल्कि देश की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है. ये SUV पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है.