टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी के तौर पर Tata Punch को बाजार में लॉन्च किया था.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस छोटी एसयूवी ने मार्केट में आते ही खूब सुर्खियां बटोरी.
हाल ही में टाटा पंच में आगजनी का मामला सामने आया, जिसमें सड़क पर चलती हुई SUV में अचानक से आग लग गई.
कार में सवार यात्रियों ने बमुश्किल कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है.
कार मालिक प्रबल के मुताबिक, उन्होंने तकरीबन एक महीने पहले AMT Accomplished वेरिएंट खरीदा था.
मालिक के मुताबिक, अभी इस एसयूवी की पहली सर्विसिंग भी नहीं हुई थी, कि कार इस तरह से सड़क पर जलकर खाक हो गई.
टाटा पंच में आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.