8 April 2024
By: Aaj Tak Auto
स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. ख़ासकर माइक्रो, मिनी और कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
बीते मार्च महीने में ऐसी ही एक छोटी और किफायती SUV ने बिक्री में ब्रेजा और क्रेटा जैसे दिग्गजों को पछाड़ कर नंबर वर की पोजिशन हासिल की है. आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट-
मार्च महीने में टाटा नेक्सॉन के 14,058 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल के मार्च महीने के 14,769 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम हैं. ये एसयूवी पांचवे पायदान पर रही है.
मारुति ब्रेजा के कुल 14,614 यूनिट्स बेचे गए हैं. पिछले साल मार्च महीने में कंपनी ने इसके 16,227 यूनिट्स बेचे थें. इसकी बिक्री इस महीने 10% कम हुई है.
महिंद्रा की एवरग्रीन स्कॉर्पियो के कुल 15,151 बेचे गए हैं. पिछले साल के मार्च महीने में बेचे गए 8,788 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री 72% बढ़ी है.
हुंडई क्रेटा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही. मार्च में इसके कुल 16,458 यूनिट्स बेचे गए, जो कि पिछले साल के मार्च के 14,026 यूनिट्स के मुकाबले 17% ज्यादा है.
टाटा पंच बेस्ट सेलिंग SUV बनी है. कंपनी ने इसके कुल 17,547 यूनिट्स बेचे जो कि पिछले साल के मार्च में बेचे गए 10,894 यूनिट्स के मुकाबले 61% ज्यादा है.