5 April 2024
By: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) ने एंट्री लेवल हैचबैक कारों को तकरीबन हाशिए पर ला दिया है. ख़ासकर कॉम्पैक्ट और माइक्रो एसयूवी सेग्मेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो रहा है.
बीते मार्च महीने की कारों की सेल्स रिपोर्ट भी यही इशारा करती है, टॉप 10 की लिस्ट में तकरीबन आधा से ज्यादा SUV कारें ही शामिल हैं. वहीं 6 लाख की एक सस्ती SUV ने दिग्ग्जों को भी पछाड़ दिया है.
स्पोर्टी लुक, कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते लोगों ने इस एसयूवी की जमकर खरीदारी की है. तो आइये एक नज़र डालते हैं मार्च महीने में देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों पर-
मारुति स्विफ्ट देश की 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. बीते मार्च में इसके कुल 15,728 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो कि पिछले साल के मार्च महीने में बेचे गए 17,559 यूनिट्स के मुकाबले 10% कम है.
मारुति डिजायर चौथे पोजिशन पर रही है. मार्च में इसके कुल 15,894 यूनिट्स बेचे गए हैं जो कि पिछले साल मार्च महीने के 13,394 यूनिट्स के मुकाबले 19% है.
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही है. मार्च महीने में इसके कुल 16,368 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल मार्च के 17,305 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है.
हुंडई क्रेटा सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही है. हुंडई ने मार्च-24 में इस एसयूवी के कुल 16,458 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल मार्च के 14,026 यूनिट्स के मुकाबले 17% ज्यादा है.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच बेस्ट सेलिंग कार बनी है. बीते मार्च महीने में इसके कुल 17,547 यूनिट्स की बिक्री हुई है जो कि पिछले साल मार्च में बेचे गए 10,894 यूनिट्स के मुकाबले 61% ज्यादा है.